हजारीबाग, जुलाई 15 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम और वन विभाग के साथ विधायक सेवा कार्यालय की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सूखे पेड़ों का निरीक्षण कर गिनती शुरू कर दिया है। वैसे सुखे पेड़ की सूची तैयार की जा रही है। जो कभी भी गिर सकते हैं। जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है। जिला प्रशासन ने इस समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि चिन्हित सभी सूखे पेड़ों को जल्द से जल्द हटाया जाए। शहर के नीलांबर-पीतांबर चौक, सदानंद रोड, वेल्स ग्राउंड के सामने पीडी रोड, पीटीसी चौक, सुरेश कॉलोनी मोड़, जुलूस पार्क, झील परिसर, अटल चौक के पास,नूरा मंदिर, विशाल मेगा मार्ट, पूजा रेस्टोरेंट के सामने, सदर अस्पताल गेट, जिला बस पड़ाव, कार्मल चौक, पैराडाइस के सामने, कोलंबस कॉलेज के पास सहित शहर के कई क्षेत्रों में यह कार्...