धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह आठ से शाम छह बजे मेंटेनेंस के लिए बिजली कटौती की गई। घंटों बिजली नहीं रहने से घरों इनवर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज कर गई। लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ा। बिजली विभाग ने गोधर सब स्टेशन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक सात घंटे बिजली कटौती की सूचना दी थी, लेकिन शाम पांच बजे के बाद बिजली लौटी। इस दौरान एबी स्वीच को बदलकर दूसरा स्वीच लगाया गया। इससे पुराना बाजार, बैंकमोड़, वासेपुर, जोड़ाफाटक, धोवाटांड़, गांधी नगर, मनईटांड़, भूली, रेंगुनी, बसुरिया, करकेंद, गोधर सहित आसपास क्षेत्रों में बिजली संकट रहा। बिनोद नगर में वाहन ने पोल में मारा धक्का बिनोद नगर रेलवे लाइन किनारे एक वाहन ने शनिवार की आधी रात को बिजली पोल ...