रामगढ़, जून 1 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। खेल विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशानुसार 3 जून को विश्व साइकिल दिवस का आयोजन होगा। इस अवसर पर रविवार को जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम के नेतृत्व में साइकलिंग दिवस का शुभारंभ हुआ। आयोजन का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने किया। इस दौरान रामगढ़ ज़िले के खेलो इंडिया, डे- बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण, अंकित एकेडमिक के खिलाड़ी एवं आम जन लगभग 200 प्रतिभागी बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। जिला खेल पदाधिकारी रामगढ़ ने सभी खिलाड़ियों को एक सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए हर दिन अपने फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए 30 मिनट निकालने का शपथ दिलाया गया। अपने परिवार के सदस्यों एवं पडोसियों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। फिट इंडिया मोबाईल एप्लिकेशन पर हर तिम...