लखनऊ, अगस्त 24 -- राजधानी की सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। सड़कों पर कूड़े के ढेर, नालियों में जमी गंदगी और सर्विस लेन में उगी झाड़ियां साफ बताती हैं कि जिम्मेदार कोताही बरत रहे हैं। नगर निगम हर बार नोटिस और जुर्माना लगा कर चुप रह जा रहा है। न तो व्यवस्था में सुधार हो रहा है और न ही गंदगी खत्म हो रही है। अब एक बार फिर नगर निगम ने गंदगी मिलने पर नोटिस जारी किया है। एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। तीन दिन पहले जोन-4 के सफाई निरीक्षक ने शहीद पथ और वरदान खंड सेक्टर-5 की सर्विस लेन का निरीक्षण किया। रिपोर्ट में कहा है कि क्षेत्र में कई दिनों से झाड़ू तक नहीं लगी। सड़क किनारे घास-फूस उग आई और नालियां कचरे से पट गईं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे थे जिनका निस्तारण नहीं हुआ। इस पर निगम ने ठेका कंपनी लखनऊ स्वच्छता अभियान को चेतावनी नोटिस थमा दिया कि सफाई न ...