सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर धर्मार्थ सेवा संस्थान की ओर से श्रीरामकथा का आयोजन गुरुवार से किया जा रहा है। इसका समापन 11 दिसंबर को भंडारे के साथ होगा। संस्थान के मुख्य ट्रस्टी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के नगर पालिका के महंत अवेद्यनाथ सभागार में आयोजित श्रीरामकथा का शुभारंभ चार दिसंबर की सुबह नौ बजे से अमृत कलश धर्मयात्रा से होगा। कलश यात्राा सभागार से प्रारंभ होकर हनुमानगढ़ी तक जाएगा। संगीतमयी रामकथा चार दिसंबर से 10 दिसंबर तक शाम छह बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है। कथा व्यास अयोध्या के पंडित देवकृष्ण शास्त्री होंगे। उन्होंने बताया कि समापन 11 दिसंबर को भंडारे के साथ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...