मधुबनी, जून 6 -- मधुबनी,। मानसून सिर पर है फिर भी शहर में केनालों की सफाई नहीं हो रही है। वाटसन केनाल में जंगली घास लगा है। रेलवे और सड़क पुलिया की सफाई नहीं हो रही है। ऐसे में बरसात में शहर की एक बड़े हिस्से की आबादी डूबेगी। एक दर्जन से अधिक मोहल्लों के लोगों को जल जमाव का सामना करना पड़ेगा। केनालों की सफाई में उदासीनता बरती जा रही है। चकदह ओवर ब्रिज के समीप रेलवे पुलिया के दोनों तरफ जल निकासी का क्षेत्र संकीर्ण होता जा रहा है। अगल बगल के लोग वाटसन केनाल के जल निकासी वाले क्षेत्र में मिट्टी भरकर उसे संकीर्ण बनाते जा रहे हैं। इसके अलावे जंगली घास की सफाई नहीं किये जाने से वाटसन केनाल का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। जबकि नगर निगम के पूर्वी क्षेत्र के वार्ड नंबर 15, 18, 21 से जलनिकासी का एक मुख्य रास्ता वाटसन केनाल है। खास बात ये है कि ...