संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में शुद्ध शीतल पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। वाटर एटीएम दगा दे गए हैं। शहर में बाजार करने के लिए आने वाले लोग दर-दर भटकते हैं। बोतल बंद पानी से लोगों की प्यास बुझ रही है। अधिकतर लोग घर से पानी लेकर निकलने के लिए मजबूर हैं। शहर की एक लाख 20 हजार की आबादी शुद्ध पानी के लिए परेशान है। कड़ाके की धूप लोगों का कदम-कदम पर इम्तिहान ले रही है। दस मिनट के अंतराल पर लोगों का गला सूख रहा है। लोग जहां पर भी जा रहे हैं वहां पर पानी की डिमांड कर रहे हैं। शहर में कहीं भी अभी जल प्याऊ शुरू नहीं किया गया है। शहर में तीन वाटर एटीएम लगाए गए थे। तीनों मशीन दगा दे गई हैं। वाटर एटीएम से पांच रुपए में दस लीटर पानी दिए जाने की व्यवस्था थी। इसके अलावा वाटर एटीएम में एक रुपए का स...