बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बेगूसराय। शहर में वेंडिंग जोन बनाने और अतिक्रमण के कारण उजड़े दुकानदारों के लिए राहत शिविर लगाने की मांग को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक पर दुकानदारों ने भिक्षाटन कर विरोध जताया। विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन थोड़ा मौसम का भी ख्याल रखना चाहिए था। ठंड के मौसम में गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी छिन गई। भूख से बच्चे तड़प रहे हैं। दवा और दूध भी मयस्सर नहीं हो रहा। सरकार से युद्ध स्तर पर वेंडिंग जोन बनाने की मांग करते हैं। साथ ही जिनकी रोजी-रोटी अतिक्रमण की कार्रवाई के कारण छिन गई है, उनके लिए राहत शिविर की मांग करते हैं। मौके पर विक्रम कुमार अमरेंद्र कुमार के साथ दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...