रिषिकेष, नवम्बर 30 -- दिन शहर में कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। रविवार को वीकेंड पर पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ते ही नगर क्षेत्र के मुख्य और आंतरिक मार्गों पर ट्रैफिक बेपटरी हो गया। सड़कें जाम में जकड़ उठीं। इसके चलते जहां सड़कों पर वाहन रेंगने लगे। वहीं जाम में फंसने के कारण मुसाफिरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। रविवार को दिन निकलने के साथ ही दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा और अन्य राज्यों के पर्यटकों ने ऋषिकेश का रुख किया, तो मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरानी शुरू हो गई। 11 बजे के बाद जयराम चौक से लेकर चंद्रभागा पुल तक लोगों को वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। कभी स्लो ट्रैफिक तो कभी जाम ने उनकी मुसीबत शाम तक बढ़ाए रखी। मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक बेपटरी होने से आंतरिक मार्गों पर भी इ...