रिषिकेष, दिसम्बर 8 -- शहर क्षेत्र में पिंक, स्मार्ट टॉयलेट और सामुदायिक भवनों के निर्माण की उम्मीदों को झटका लगा है। पांच करोड़ रुपये से अधिक लागत के इन विकास कार्यों की फाइल शहरी विकास निदेशालय ने आपत्तियां लगाकर लौटा दी है। डीपीआर में कहीं विस्तृत डिजाइन, तो कहीं मानकों को लेकर स्पष्टता नहीं होने के चलते नगर निगम को फिर से डीपीआर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, नगर निगम प्रशासन ने विभिन्न वार्डों में पांच स्थानों पर जीर्णशीर्ण और एक स्थान पर नया सामुदायिक भवन निर्मित करने के लिए दो करोड़ 82 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की थी। जबकि, अलग-अलग मार्गों पर एक पिंक और पांच स्मार्ट टॉयलेट के निर्माण के लिए दो करोड़ 75 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया था। यह दोनों ही डीपीआर स्वीकृति के लिए शहरी विकास निदेशालय के माध्यम से शासन को भेजी गई थी। डीप...