खगडि़या, मई 4 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि नगर थाना अंतर्गत बाइपास रोड स्थित बुधवाधार मुहल्ले में शनिवार की शाम भीषण आग लगने की घटना हुई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली। आग की लपट दूसरे घर तक पहंुच गई। लोग भी आग की लपेट फंसे थे किसी तरह बाहर निकले। भयंकर आग लगने की घटना से आसपास के घरों को भी लोग खाली करने लगे। घटना से पूरे अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जाता है कि शाम के समय में अचानक से शहर के राजेश फर्नीचर के एक गोदाम में आग की लपटने उठने लगी। जो देखते ही देखते पूरा उग्र हो गया। गोदाम में गद्दा, रूई सहित अन्य सामान रखा था। हालांकि लोग सामान को निकालकर सुरक्षित बाहर निकाल भी रहे थे। पर, आग की लपट इतनी तेज थी कि पास जाने में लोगों को हिम्मत नहीं हो रहा था। आसपास के लोग दौड़े- दौड़ेआग बुझाने व लोगों को सुरक्षित करने में लग गए थे। आग की तेज...