बदायूं, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई है और हर मार्ग पर जाम ही जाम है। दिन भर सड़कों पर जाम के हालात बन रहे हैं। एंबुलेंस भी जाम में फंसती रहती हैं। दिनभर वाहन चालक, राहगीर जाम के परेशान रहे हैं। शुक्रवार को शहर जाम की समस्या से जूझता रहा है। पुलिस लाइन चौराहा पर दिनभर जाम लगता रहा। वहीं लावेला चौक पर दोपहर दो बजे से जाम के हालात बने जो करीब एक घंटे तक रहे हैं। जबकि लावेला चौक से गांधी ग्राउंड मार्ग पर दिनभर जाम लगता रहा है और राहगीर परेशान होते रहे हैं। लावेला चौक से रोडवेज और पुलिस लाइन चौराहा तथा कचहरी से इंदिरा चौक दातागंज तिराहा मार्ग पर दिन भर जाम के हालात रहे। इसके अलावा कचहरी मार्ग पर दिनभर जाम रहा है तथा लालपुल इलाके में भी जाम रहा है। दिनभर जाम से राहगीर जूझते रहे और परेशान होते रह...