गाजीपुर, सितम्बर 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रारंम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की पहली पाली समाप्त होते ही शनिवार की दोपहर शहर में भीषण जाम लग गया। परीक्षा केंद्रों से निकलते ही हजारों की संख्या में अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन और रोडवेज की ओर रवाना होने लगे, जिससे शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात पूरी तरह चरमरा गया। शहर के लंका, विश्वेश्वरगंज, महुआबाग, टैक्सी स्टैंड और स्टेशन रोड पर घंटों तक वाहन रेंगते नजर आए। स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा समाप्त होते ही अभ्यर्थी बड़ी संख्या में बाहर निकले और ऑटो, ई-रिक्शा, बस जैसे साधनों की तलाश में जुट गए। अचानक बढ़े दबाव से सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था चरमरा गई। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों को अपने गंतव्य तक...