हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी। आज सुबह से ही शहर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है, जिससे पूरे इलाके में ठंडक महसूस की जा रही है। लगातार हो रही इस बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे और कुछ ही देर में हल्की बारिश शुरू हो गई। इस वजह से मौसम सुहावना तो हो गया। शहर में खोदी गई सड़कें भीगकर कीचड़ में तब्दील हो गईं, जिससे यातायात धीमा हो गया। बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। ग्राहकों की भीड़ न के बराबर थी। आमतौर पर व्यस्त रहने वाले बाजार आज खाली-खाली से नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...