भागलपुर, सितम्बर 22 -- महालया की वजह से वाहनों की भीड़ को लेकर शहर में जाम लगते रहने से आमलोगों के साथ-साथ कांवरियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के हर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगती रही, इस दौरान पैदल चलने वाले कांवरिया सहित आम श्रद्धालु जाम से परेशान होते रहे। जगह-जगह तैनात पुलिस को जाम छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गंगा घाट रोड, अपर रोड, बाईपास रोड, थाना रोड कृष्णगढ़ मोड़, मुख्य चौक पर लगातार जाम का दृश्य देखने को मिलते रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...