फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद। शहर को धूल प्रदूषण से मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब शहर में रोजाना मैकेनिकल मशीनों से सफाई होगी और धूल को वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को सभी सफाई निरीक्षकों और मशीन स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। संयुक्त आयुक्त एशवीर सिंह ने कहा कि मशीनों का नियमित उपयोग और समय-समय पर मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों से उठी धूल और कचरे को सुरक्षित स्थान पर निस्तारित किया जाए, ताकि वह दोबारा वातावरण में न फैल सके। पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे सफाई स्टाफ द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि धूल प्रदूषण कम करना केवल सफाई का मुद्दा नहीं, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य ...