हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता शहर में सोमवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। मानसून के सक्रिय होने से मौसम में ठंडक घुल गई और शहर का मिजाज खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सोमवार को हुई बारिश में एक ओर जहां कई लोग बारिश का मजा लेते और मौसम का आनंद लेते नजर आए, वहीं दूसरी ओर अचानक हुई बारिश से ठेले-फड़ वाले अपनी दुकानें समेटते दिखे। सड़कों पर चहल-पहल थोड़ी कम हुई। पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...