बदायूं, मार्च 2 -- सदर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के ही शव अपने घर ले गए। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवती शनिवार शाम अपने ही घर में फंदा लगाकर झूल गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने जैसे ही युवती को फंदे पर लटका देखा तो उसे उतार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने शव मोचर्री में रखवाने का प्रयास किया,लेकिन परिवार के लोग बिना काईवाई के ही शव अपने साथ ले गए। फिलहाल जिला अस्पताल की ओर से सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...