हापुड़, अगस्त 5 -- रक्षाबंधन पर हापुड़ में पतंबाजी का क्रेज है। ऐसे में एक सप्ताह पहले ही पतंगबाजी की दुकान सज जाती है। इन दुकानों पर पंतगबाजी की दुकानों से युवा पंतग के अलावा मांझा खरीद रहे है। लेकिन अभी तक प्रतिबंधित चाईनीज मांझा की रोकथाम के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है, ऐसे में शहर में चाईनीज मांझा मौत बनकर घूम रहा है। पिछले साल रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के आसपास चाईनीज मांझा जमकर इस्तेमाल हुआ था। ऐसे में चाईनीज मांझा की चपेट में आने वाले कई लोग घायल हो गए थे। अब एक बार फिर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर पतंगबादी का बाजार सज गया है, पूराना बाजार, मेरठ गेट पुलिस चौकी, कोठी गेट, बाजार बजाजा आदि दुकानों से युवा जमकर खरीदारी कर रहे है। ऐसे में चाईनीज मांझा भी खूब बिक रहा है। लेकिन अभी तक इसकी रोकथाम के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया है। हा...