देवघर, जून 28 -- देवघर। नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी और गुम होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग चौक-चौराहों से पांच अलग-अलग व्यक्तियों का मोबाइल चोरी हो गई है। लेकिन सभी लोगों ने थाना में आवेदन देकर अपने मोबाइल फोन गुम होने या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। तीनों मामला नगर व कुंडा थाना क्षेत्र के लोगों का है। जिनके मोबाइल फोन बाजार, सार्वजनिक स्थल या यात्रा के दौरान गायब हुए हैं। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल अचानक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गायब हो गए। कुछ मामलों में यह संदेह जताया गया है कि जेबकतरे या संगठित गिरोह सक्रिय हैं जो भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि उसका मोबाइल बस में सफर के दौरान गायब हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने कहा कि स...