बदायूं, नवम्बर 15 -- बदायूं। शहर के एक लॉन में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं के बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देना था। मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापिका नवीन प्रभा वर्मा ने बच्चों को मैडल प्रदान किए गए करते हुए कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी प्रतिभा को पहचानना और सम्मानित करना समाज की जिम्मेदारी है। आयोजक आरती कश्यप ने बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी ज़ाहिर की और उन्हें आगे बेहतर बनने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अनिल वर्मा, हिमांशु कश्यप, सुधीर कश्यप आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...