फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में पिछले दिनों हुई बारिश का प्रभाव अब दिखाई देने लगा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया के सात नए मामलों की पुष्टि की है। यह सभी सातों मामले मलेरिया संभावित क्षेत्र से आए हैं। मलेरिया के मामले आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। मच्छरों के लार्वा को सप्ताह करने की तैयारी में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग की फील्ड की टीम उन जगहों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। इसके बाद उन जगहों पर एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान चलाई जाएगी। ताकि डेंगू, मलेरिया फैलाने मच्छरों को समाप्त किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने घर और औद्योगिक इकाइयों में जाकर मच्छरों के लार्वा के लार्वा की जांच करेगी। लार्वा मिलने पर संंबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग लार्वा मिलने पर अब तक 1200 लोगो...