भभुआ, नवम्बर 2 -- चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने तैलचित्र पर माल्यार्पण दी श्रद्धांजलि वक्ताओं ने जरासंध की जीवनी से शिक्षा लेने की अपील की भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई द्वारा रविवार को मगध सम्राट जरासंध जी की जयंती मनाई। शहर के केदारनाथ चंद्रवंशीलोक में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ. मदन चंद्रवंशी व संचालन शिवशंकर चंद्रवंशी ने किया। उनके तैलचित्र के समक्ष वंशीधर चंद्रवंशी ने दीज प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष देवोत्थान एकादशी पर जरासंध जयंती मनाई जाती है। इतिहास के पन्नों से पता चलता है कि उनका जीवन काफी सराहनीय और गौरवशाली रहा है। वह योद्धा, दानवीर और एकता के प्रतीक थे। उन्होंने खुद को उनका वं...