वाराणसी, अप्रैल 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मई के अंतिम सप्ताह से सिटी ट्रांसपोर्ट के ई-ऑटोरिक्शा शहर में चलने लगेंगे। अंधरापुल और चौकाघाट के बीच बने ई-ऑटो चार्जिंग स्टेशन में 16 ऑटो आ गए हैं। 10 चार्जर लग गए हैं। पावर रूम बनकर तैयार है, ट्रांसफार्मर भी लग गया है। सिर्फ बिजली कनेक्शन तथा एक अतिरिक्त पावर रूम बनना शेष है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) ने मई के पहले पखवारे तक दोनों कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। दरअसल, सिटी ट्रांसपोर्ट की शहर और आसपास क्षेत्रों में 100 ई-ऑटोरिक्शा संचालित करने की योजना है। अब तक सिटी ट्रांसपोर्ट 50 इलेक्ट्रिक बसों और लगभग 100 सिटी बसों (डीजल बस) का संचालन कर रहा है। ई-ऑटो पहली बार संचालित होंगे। इसके लिए अंधरापुल से चौकाघाट के बीच पिलर संख्या 21 से 28 के बीच 1800 वर्ग ...