संभल, नवम्बर 12 -- चन्दौसी। भाजपा ने शहर में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में बुधवार की सुबह एकता पदयात्रा निकाली। इस मौके पर राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सभी से सरदार वल्लभभाई पटेल के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। बुधवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी स्टेशन रोड स्थित गांधी पार्क में इकट्ठे हुए। यहां से वह पैदल यात्रा के रूप में आगे बढ़े। पैदल यात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर मालवीय चौक, भगत सिंह तिराहा, मुंसिफ रोड, शक्ति नगर, विकास नगर पुलिया, बहजोई रोड होती हुई मॉडल लॉ कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई। पदयात्रा एवं सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। जिसमें राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सरदार बल्लभभाई पटेल द्वारा देशहित में किए गए कार्य व देश को आजाद कराए जाने में दिए गए सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने सभी से सरदार वल्लभभाई पटेल...