चतरा, अप्रैल 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर में इन दिनों चोरी की घटना में वृद्धि हुई। चोरों पर पुलिस का खौफ समाप्त होता दिख रहा है। क्योंकि आये दिन चोर उचक्के घटना को अंजाम देकर बड़े ही आसानी से निकल जा रहे हैं। पिछले दो दिनों के भीतर चोरी की दो घटनायें शहर में हुई है। एक महिला बबीता देवी से तीन दिन पूर्व ही खैनी गोला के समीप उचक्कों ने थैला में ब्लेड मारकर दस हजार रूपये नगद और चांदी के पायल को ले उड़े थे। इस मामले में कोई पता चलता इसके दूसरे दिन ही शहर के व्यस्ततम इलाकों में शुमार नगवां मुहल्ला देवी मंडप के समीप स्थित एक घर का गिल उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस घर के दूसरे कमरे में लोग सोये हुए थे, लेकिन इसका पता तक नहीं चला, दूसरे दिन चोरी की खबर लगी। चोरों ने घर के अंदर रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखा 15 ह...