मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- सावन माह की शुरुआत के साथ ही शहर में कांवड़ियों का आगमन तेजी से बढ़ने लगा है। हरिद्वार और गोमुख से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे शिव भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के मुख्य मार्गों पर अब भगवा वस्त्रधारी कांवड़िये हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष के साथ गुजरते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। अगले कुछ दिनों में कांवड़ियों की संख्या में और भी अधिक वृद्धि हो जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने शहर में कांवड़ मार्ग पर लाउडस्पीकर लगाए हैं, जिनके द्वारा कांवड़ियों को निर्देशित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...