वाराणसी, जुलाई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में 50 स्मार्ट बस शेल्टर बनाए जाएंगे। 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले कुछ बस शेल्टरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनेंगे। मंगलवार को वीडीए प्रशासन ने अवस्थापना निधि से राशि स्वीकृत की। नगर निगम की सहमति के बाद बस शेल्टरों के स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक में बस शेल्टरों की विभिन्न डिजाइनों, राजस्व मॉडल, संचालन एवं प्रबंधन पर चर्चा हुई। इन बस शेल्टरों में यात्रियों के लिए अर्गोनॉमिक्स विधि से तैयार सीटें बनाई जाएंगी, जो उनके लिए आरामदायक होंगी। बस शेल्टरों पर सोलर पैनल लगेंगे। स्मार्ट बसों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड और समय सारिणी लगेगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगेंगे। साथ ही मोबाइल फोन, लैपटॉप के लिए चा...