मधुबनी, मई 19 -- अब शीघ्र ही निगम के वार्ड स्तर पर चिकित्सा सुविधा की पहुंच होगी। नगर निगम क्षेत्र में पहली बार वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने की योजना पर तेजी से कार्य शुरू हुआ है। इसके तहत शहर के 17 अलग-अलग मोहल्लों में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे लोगों को अपने इलाके में ही सामान्य बीमारियों की जांच और उपचार मिल सकेगा। सदर अस्पताल पर लोड होगा कम: अब तक शहर के लोग बुखार, सर्दी, खांसी या ब्लड प्रेशर जैसी आम समस्याओं के लिए भी सदर अस्पताल पर निर्भर रहते थे। इसके कारण अस्पताल पर अनावश्यक भीड़ बढ़ जाती थी और गंभीर मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता था। लेकिन नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से यह स्थिति बदलेगी। नगर निगम क्षेत्र के मंगरौनी, रांटी, महिनाथपुर, जितवारपुर जैसे क्षेत्रों में अब इलाज के लि...