लखनऊ, दिसम्बर 20 -- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में उलझे अधिकारी घर-घर कूड़ा उठान ठप, हालात बद से बदतर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी की सफाई व्यवस्था एक बार फिर पूरी तरह पटरी से उतर गई है। न तो घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है और न ही सड़कों पर झाड़ू लग रही है। आशियाना से लेकर इंदिरा नगर, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, फैजुल्लागंज, अलीगंज, आलमबाग, तालकटोरा रोड, सरोजनी नगर, तेलीबाग, मानसरोवर सहित शहर के तमाम इलाकों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। कई मोहल्लों में कई-कई दिनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। न सफाई कर्मचारी दिखे, न कूड़ा गाड़ियां स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक न तो सफाई कर्मचारी नजर आ रहे हैं और न ही कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां। जिन इलाकों में कभी-कभार गाड़ी पहुंच भी रही है, वहां कूड...