कोडरमा, अप्रैल 11 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि गरमी में शहर में पेयजल की हमेशा गंभीर समस्या बन जाती है। भू-जलस्त्रातों के दिन-प्रतिदिन नीचे जाने से यह शहरवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। विगत पांच-छह वर्षों में देखा जाये यह समस्या और भी गंभीर रूप धारण की है। इस बार भी गरमी की शुरुआत होते हीं कई कई तालाब व कुएं सूख गये हैं, जबकि कई सूखने के कगार पर हैं। ऐसे में लोगों गरमी में पेयजल की चिंता सताने लगी है। बता दें कि शहरी क्षेत्र में अधिकांश आबादी पेयजलापूर्ति पर भी निर्भर हैं। गरमी के दिनों में नियमित पेयजलापूर्ति न होने से लोगों के समक्ष पेयजल संकट गहरा जाता है। हालांकि इसको लेकर स्थानीय लोगों कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधयेां का ध्यान आकृष्ट कराया है। बता दें झुमरी तिलैया के अधिकांश इलाके ड्राई जोन में आते हैं, जहां गरमी में ...