पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। एक महीने के भीतर बंद घरों एवं दुकानों के ताले टूटने के करीब दर्जन भर मामले सामने आये हैं। मामले के खुलासे से लेकर चोरों की गिरफ्तारियों एवं सामानों की बरामदगी में पुलिस की रफ्तार धीमी है। शहर में चोरी पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि कई मामलों में घटना से मुतल्लिक सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध रहने के बाद भी चोर की पहचान तक नहीं हो पा रही है। कुल मिलाकर हालात शहर में पुलिस डाल- डाल तो चोर पात- पात वाले बने हुए हैं। चोरों के बड़े मनसूबों की इससे बड़ी बानगी और क्या हो सकती है कि महज चंद घंटे के लिए घर को सूना छोड़ा नहीं जाता है कि चोर वहां हाथ साफ कर जा रहे हैं। -हाल की कुछ घटनाएं, जिसमें खाली हैं पुलिस के हाथ:-...