गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह। पीडीएस डीलरों ने बकाया कमीशन सहित अन्य मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरना कार्यक्रम का नेतृत्व फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश बंसल कर रहे थे। धरना में डीलरो ने जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक का बकाया कमीशन देने, कोरोना काल की बकाया राशि देने, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के चावल, दाल, चीनी, नमक आदि सामग्री का कमीशन चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। वक्ताओं ने कहा कि 4जी के जमाने में 2जी ई पोश मशीन से राशन वितरण का काम किया जा रहा है। इससे वितरण में काफी परेशानी होती है। वक्ताओं ने कहा कि मांगो को जल्द पूरा नहीं किया गया तो सितंबर महीने से राशन वितरण ठप कर दिया जाएगा। धरना के बाद एसोसिएशन ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मांगो का ज्ञापन सौंपा।...