नोएडा, जून 13 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। तेज गर्मी के बीच नोएडा शहर में पानी का संकट गहराता जा रहा है। गंगाजल की क्षतिग्रस्त लाइन पांच दिन बाद भी ठीक नहीं होने की वजह से पानी की आपूर्ति लड़खड़ा गई है। सेक्टरों में सुबह-शाम तीन घंटे ही पानी मिल पा रहा है जबकि गांवों में एक घंटे भी मुश्किल से आ रहा है जबकि प्राधिकरण की सप्लाई व्यवस्था के तहत छह घंटे पानी आना चाहिए। सेक्टर-49 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रशांत त्यागी ने कहा कि यूपी के शो विंडो व हाइटेक शहर नोएडा में करीब एक सप्ताह से पानी का संकट बना हुआ है। पानी नहीं आने से हो रही दिक्कतों की जानकारी रोजाना नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को दी जा रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। मजबूरी में सेक्टर में पानी की सप्लाई वाटर टैंकरों से करानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर समस्या से शुक्रव...