दरभंगा, मई 27 -- लहेरियासराय। राज्य सरकार के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डों में विशेष कैंप लगाए गए। पहले दिन इन कैंपों में कुल 657 लाभार्थियों के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाए गए। आयुष्मान कार्ड सभी 48 वार्डों में अगले दो दिनों तक मंगलवार और बुधवार को भी बनाया जायेगा। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष सरकारी और निबंधित निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के इलाज की नि:शुल्क कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। उक्त योजना के तहत सभी लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जायेगा। शिविर में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ने और उन्हें मुफ्त चिकित्सा स...