फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- फरीदाबाद। शहर में पहलगाम घटना को लेकर जनआक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़खल, धौज और सेक्टर-7 समेत कई इलाकों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और कैंडल मार्च निकाले। प्रदर्शनकारियों ने देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दफन हों दहशतगर्द के नारे लगाए। जगह-जगह युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। लोगों का कहना है कि ऐसे कायराना हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। पूरे शहर में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय रक्षा मंच एवं सीमा जागरण मंच ने किया रोष प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष हिंदू नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में राष्ट्रीय रक्षा मंच एवं सीमा जागरण मंच द्वारा शिव मंदिर, भूड़ कॉलोनी से क...