मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में नामी ब्रांड का नकली जर्दा बनाने का रैकेट पकड़ा गया है। धर्मपाल सत्यपाल कंपनी के नोएडा से आए प्रतिनिधियों ने तुलसी तंबाकू जर्दा के नकली निर्माण का खुलासा किया है। उन्होंने इसको लेकर मिस्कॉट लेन में एक मिनी फैक्ट्री भी पुलिस के सहयोग से जब्त किया है। इसमें मिस्कॉट निवासी मोहन सिंह के पुत्र शशि को नामजद करते हुए मिठनपुरा थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि कंपनी के नोएडा ऑफिस को मिस्कॉट लेन नंबर छह में नकली तुलसी तंबाकू बनाकर शहर में बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद कंपनी की टीम ने मिठनपुरा थाने के दारोगा राहुल कुमार व पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की, जहां नकली तुलसी निर्माण की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई। मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय कुमार ने बताया कि आरोपित शशि की तलाश की जा रही ...