संभल, मई 4 -- नीट यूजी परीक्षा रविवार को कराई जा रही है। इसके लिए शहर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीनों परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश 11 बजे शुरू हो जाएगा। नीट यूजी परीक्षा के लिए शहर के एसएम कालेज, एसएम इंटर कालेज व चन्दौसी इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 480-480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए तीनों परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिप्टी केंद्र व्यवस्थापक मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र एक वैलिड ओरिजिनल आईडी एवं दो फोटो लेकर ही विद्यालय में प्रवेश करना है। पेन विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापक योगेश बाबू ने बताया कि 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को विद्यालय में प्रवेश नह...