सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में बारिश शुरू होते ही मौमस जनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। आए दिन अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा रहता है। सदर अस्पताल में भी रोजाना 350-400 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव और गंदगी के कारण डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। लेकिन नगर परिषद इसके प्रति गंभीर नहीं है। मलेरिया प्लास्मोडियम नामक परजीवी के कारण होता है, जो संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। वहीं डेंगू संक्रमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। जो दिन में अधिक सक्रिय रहता है और साफ पानी में पनपता है। जमे हुए पानी में इनके लार्वा बड़ी तेजी से बढ़ते हैं, और एक हफ्ते में मच्छर बन जाते हैं। समय रहते जल जमाव जैसी समस्या पर काबू नहीं पाया गया, तो स्थिति और...