मधुबनी, अक्टूबर 12 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर रविवार सुबह शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिला स्वीप कोषांग के द्वारा आयोजित रैली वाटसन स्कूल से निकली। मतदाता जागरूकता वॉकथॉन सह रैली में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही। इस दौरान मतदाता जागरूकता गीतों और नारों की गूंज सुनाई दी। वोट हमारा अधिकार है, इसका करना उपयोग है। पहले मतदान, फिर अन्य काम जैसे नारे लगाए गये। हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर युवाओं, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। रैली का समापन शिवगंगा बालिका विद्यालय परिसर में हुआ। वहां एक विशेष मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिले के विभिन्न प्रखं...