बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- शहर में निकाली गई वोटर जागरूकता रैली शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है। इसी के तहत स्वीप कोषांग द्वारा शेखपुरा नगर परिषद के सौजन्य से जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के अभ्यास मिडिल स्कूल से रैली पटेल चौक होते हुए नगर परिषद के समीप आकर समाप्त हो गयी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार की अगुवाई में निकाली गई रैली में नगर परिषद के कर्मियों के अलावा जीविका से जुड़ीं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। पिछली दफा विधानसभा चुनाव में जिले में 56 फीसदी मतदान हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...