संभल, जुलाई 7 -- नगर में रविवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में मातम किया और मरसिया पढ़े। मोहर्रम के जुलूस को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने ताजिये सजाये। बच्चों ने इसमें पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। जुलूस पंजाबियान इमामबाड़े से शुरू होकर सीकरी गेट, लक्ष्मण गंज, नखासा, जारई गेट, कुरैशियान होता हुआ पंजाबियान इमामबाड़े पहुंचा। सबसे आगे 152 वर्ष पुराना ताजिया चल रहा था। जुलूस में सम्भल गेट, कागजी मोहल्ला, राज मोहल्ला, जारई गेट आदि के भी ताजिये शामिल हुए। समाज के वृद्धजनों तकरीर में कहा कि मोहर्रम की नौ तारीख को इमाम हसन व हुसैन को मलऊन यजीद ने शहीद किया था। हजरत इमाम हुसैन व हसन ने यजीद की कयादत कबूल नहीं की और ईमान को दुनिया में रोशन करते हुए शहीद हो गये। जुलूस में गतका पार्टी के युव...