भदोही, सितम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। शहर में सोमवार की देर शाम को श्री रामलीला समिति की ओर से प्रभु श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान वाद्य यंत्रों की धुन पर नाचते गाते भक्त चल रहे थे। जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। उधर, सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों की तैनाती किया गया था। रात में मर्यादपट्टी रामलीला मैदान जुलूस पहुंचने पर प्रभु श्रीराम विवाह लीला का मंचन किया गया। शहर के रजपुरा चौराहे पर श्रीराम भक्तों का जमघट सोमवार को छह बजे से लगना शुरू हो गया था। सात बजे रथ पर प्रभु श्रीराम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न आदि कलाकार सवार हुए। उसके बाद वाद्य यंत्र, प्रकाश वाहनों के साथ जुलूस निकालने के पहले महासमिति के पदाधिकारियों ने पूजन एवं आरती किया। उसके बाद जुलूस तहसील रोड, अहमदगंज गजिया ओवरब्रिज, लिप्पन तिराहा, तकिया कल्लन शाह...