बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाशिवरात्रि पर्व और अखिल भारतीय घोष दिवस पर नगर घोष संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। घोष संचलन सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर रामबाग से प्रारंभ होकर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी निकट रोडवेज परिसर तक गया। घोष संचलन में लगभग 100 घोष वादकों की भागीदारी रही। मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस गोरक्ष प्रांत के शारीरिक शिक्षण प्रमुख तुलसीराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ की स्थापना 1925 में व्यायाम और सामान्य चर्चाओं के माध्यम से हुई थी। इसके बाद शारीरिक और बौद्धिक कार्यक्रमों को समाहित किया गया। 1927 में संघ की शाखाओं में घोष वादन का प्रारंभ हुआ। यह समय के साथ विकसित होकर आज विविध वाद्य यंत्रों के साथ संगठित संगीत साधना तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि घोष वादन से अनुशासन, एकरूपता और उत्साह में वृद्धि ह...