जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता नगर परिषद बने हुए 30 साल होने के बाद भी जमुई शहर में महिला शौचालय नहीं है जो नगर परिषद के लिए कलंक बना हुआ है। नगर परिषद में 3000 से ज्यादा दुकानदार है। आज के दौर में पुरुष अब धीरे-धीरे मार्केट से दूर होते जा रहे हैं। महिलाएं पर मार्केटिंग की बोझ है। उसके बाद भी शहर में महिला शौचालय कहीं भी नहीं है। महिलाएं मार्केट आती है और शौचालय के बिना काफी परेशान होती है। जमुई नगर परिषद में दर्जन भर वार्ड पार्षद महिला है। वहीं सदर विधायक भी महिला है। नगर परिषद अधिकारी भी महिला है । साथ ही कई महिला अधिकारी भी है। लेकिन महिला की शुद्धी लेने वाला कोई नहीं ।महिला के बारे में सोचने वाला कोई नहीं है। महिलाएं बाजार करने स्कूल कॉलेज सभी जगह आती है लेकिन महिला शौचालय नहीं रहने के कारण वह कितनी जलील होती है आम लो...