जमुई, मई 31 -- जमुई । निज प्रतिनिधि जमुई शहर के सभी 30 वार्डों में चरमराई सफाई व्यवस्था में कोई सुधार होता नही दिख रहा है। सफाई व्यवस्था में असंतोष को लेकर कई वार्ड पार्षद और मुख्य पार्षद ने भी नगर प्रशासन को कटघरे में खड़ा करने का काम किया। इसके बावजूद जिले के वरीय अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंग रहा है। सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के लिए तीन एनजीओ के पीछे नगर परिषद करीब 60 लाख रुपये प्रति माह की राशि खर्च कर रही है। पार्षदों ने भी नगर परिषद बोर्ड की बैठक में तीनों एनजीओ को हटाने का आदेश पारित किया। बावजूद नगर परिषद के अधिकारी एनजीओ के ऊपर कोई कार्रवाई न कर उनका हर माह भुगतान कर रहे हैं। कम मजदूर दिखा अधिक ले रही राशि : साफ सफाई में लगे एनजीओ हर माह मजदूरों की राशि में भी घालमेल कर रहे हैं। नप सूत्रों की माने तो साफ सफाई का कार्य के ल...