लखनऊ, मई 30 -- बालागंज से जानकीपुरम तक सड़कों पर सड़ रहा कूड़ा बारिश में संक्रामक रोग फैलने की आशंका लखनऊ । प्रमुख संवाददाता राजधानी के कई इलाके कूड़े के ढेर में तब्दील होते जा रहे हैं। नगर निगम ने दो निजी एजेंसियों को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी दी है, लेकिन हालात ये हैं कि शहर के दर्जनों इलाकों से न तो यह समय पर कूड़ा उठा रही और न पड़ाव स्थल पर पहुंचा रही हैं। शुक्रवार को शहर के तमाम इलाकों से कूड़ा नहीं उठा। बालागंज, जोन 5, सरोजिनी नगर, जानकीपुरम, आशियाना और तेलीबाग जैसे क्षेत्रों में जगह-जगह पर कूड़ा जमा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को बदबू, मच्छर और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार कहते हैं कि सफाई का काम हो रहा है। कूड़ा उठ रहा है। बालागंज में 15 दिनों से नहीं उठाया गया कूड़ा बालागंज के कई मोहल्...