रांची, नवम्बर 10 -- रांची। राजधानी में नशे के कारोबार के खिलाफ राष्ट्रीय युवा शक्ति जागरुकता अभियान चलाएगा। इसे लेकर 16 अगस्त को बैठक होगी। बैठक में शहर के प्रबुद्धजन, महिला, छात्र व विभिन्न धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। संगठन के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि रांची में नशे का कारोबार और युवाओं ने नशे की लत बढ़ रही है। इससे गंभीर सामाजिक संकट खड़ा हो गया है। शहर के गली-मोहल्लों में चोरी-छिपे नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है। 12 से 25 साल के युवा और युवतियां इसकी चपेट में आ रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए शहरवासियों के साथ युवाओं को सड़क पर आकर जागरुकता चलाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...