रिषिकेष, फरवरी 20 -- गंगा सेवा रक्षा दल एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने ऋषिकेश में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। चेताया कि मामले में निगम ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने में सहयोग नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा। मेयर शंभू पासवान ने मामले में ऋषिकेश प्रशासन के साथ बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का भरोसा दिया है। गुरुवार को गंगा सेवा रक्षा दल के नरेन्द्र शर्मा के साथ शहरवासी नगर निगम पहुंचे और मेयर शंभू पासवान को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम पर है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट हो रहा है। मामले में स्थानीय प्रशासन को कई बार लिखित जानकारी दी गई, लेकिन प्रशासन ने मामले में ध्यान नहीं दिया। बताया कि वह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने मेयर से मामले मे...