बदायूं, अप्रैल 28 -- देवी मठिया मोहल्ला चौबे में मूर्ति स्थापना की नवमी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर साईं पालकी निकाली गयी। साईं पालकी का भक्तों ने स्वागत किया। साईं पालकी प्रमुख मार्गों से होकर आर्य समाज चौक पहुंची। आर्य समाज चौक पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष राहुल रावत और युवा महामंत्री मयूर गुप्ता अंश के नेतृत्व में आर्य समाज चौक पर पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने साईं पालकी का भव्य स्वागत किया और मत्था टेककर आशीर्वाद व प्रसाद प्राप्त किया। भक्तों द्वारा रास्ते में फूलों की वर्षा की गई और शरबत वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष केबी गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक राज महाजन, विधिक सलाहकार वैभव गुप्ता, मोहित पाण्डेय, युवा जिला अध्यक्ष राहुल रावत, युवा जिला उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सुरेंद्र अनेजा, यश रस्तोग...